शनिवार प्राप्त 193 रिपोर्ट में से 11 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

 


शनिवार प्राप्त 193 रिपोर्ट में से 11 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
जैतहरी में 8, बेलडोंगरी में 2 तथा जमुड़ी में 1 संक्रमित मिले शनिवार को 3 व्यक्ति स्वस्थ होने पर हुए डिस्चार्ज अब तक कुल प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या 1950 ऐक्टिव कोरोना प्रकरण 28
अनुपपुर | 
    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार प्राप्त 193 रिपोर्ट में से 11 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जैतहरी में 8, बेलडोंगरी में 2 तथा जमुड़ी में 1 संक्रमित मिले। रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करने/ होम आइसोलेशन हेतु निर्देशित करने, सम्बंधित कंटेनमेंट क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं संक्रमितों के प्राथमिक कांटैक्ट के सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।   
      उल्लेखनीय है कि अब तक प्राप्त कोरोना जाँच रिपोर्ट में से जिले में 1950 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वर्तमान में ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 है। शनिवार को 3 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार अब तक 1908 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा जिले के 14 निवासियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। अब तक 36741 सैम्पल कोरोना जाँच हेतु भेजे जा चुके हैं।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र