उचित मूल्य दुकानों से 16114 हितग्राहियों को किया गया राशन वितरण

 संपूर्ण जिले में मनाया गया अन्न उत्सव


उचित मूल्य दुकानों से 16114 हितग्राहियों को किया गया राशन  वितरण

होशंगाबाद,  जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर गुरुवार जनवरी को अन्न उत्सव मनाया गया। अन्य उत्सव में उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों का स्वागत कर उन्हें राशन वितरित किया गया।

         कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार सभी एसडीएमतहसीलदारजनपद सीईओ एवं नोडल अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।

          अन्न उत्सव पर अनुविभाग होशंगाबाद स्थित सभी शासकीय दुकानों में कुल 4577 हितग्राहियों को  राशन वितरण किया गया। इसी तरह इटारसी में 2998 हितग्राहियों कोसुहागपुर में 1512 हितग्राहियों को,  सिवनी मालवा में 2894 हितग्राहियों को एवं पिपरिया में 4133 इसी तरह जिले में कुल 16114 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया है।सहायक आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंगप्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में हितग्राहियों की सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक माह अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।