छात्रवृत्ति प्रस्ताव लाॅक करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी
नवनीत पांडेय जिला ब्यूरो,बलरामपुर रामानुजगंज
बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज, आई0टी0आई0, पाॅलिटेक्निक जिनमें अध्ययनरत अजजा, अजा एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2020-21 वेबसाईट पर आॅनलाईन प्रारम्भ की जा चुकी है। विद्यार्थियों के पंजीयन हेतु एवं संस्थाओं को प्रस्ताव/स्वीकृति लाॅक करने हेतु अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिसमें विद्यार्थी द्वारा आॅनलाईन आवेदन 1 से 10 जनवरी 2021 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाॅक करने हेतु 1 जनवरी से 15 जनवरी तथा सेंक्शन आॅर्डर लाॅक करने हेतु 1 जनवरी से 15 जनवरी तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु आॅनलाईन अथवा आॅफलाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेंगे एवं ड्राॅफ्ट प्रपोजल अथवा सेन्क्शन आॅर्डर लाॅक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जावेगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रह जायेंगे एवं इसके लिये संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी व नोडल अधिकारी ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण-
बलरामपुर 07 जनवरी 2021/ स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल में स्कूली बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न नवाचारी कार्यक्रम, ऑनलाइन क्लास तथा ऑफलाइन मोहल्ला क्लास, बुल्टू के बोल, लाउडस्पीकर क्लास से बच्चों को शिक्षा का लाभ दिया जा रहा है। जिला के समस्त स्कूलों में मोहल्ला क्लास कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। मोहल्ला क्लास का शतत् मानिटरिंग जिला, ब्लॉक एवं संकुल स्तर के अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी बी. एक्का एवं सहायक संचालक व मोहल्ला क्लास के नोडल अधिकारी बन्धेश सिंह के द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर के प्राथमिक शाला डूमरखी, माध्यमिक एवं हाई स्कूल दलधोवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्राथमिक शाला के कक्षा 3री के दिव्यांग छात्र निशांत कुमार से मुलाकात कर मोहल्ला क्लास की जानकारी ली। छात्र निशांत कुमार हाथ एवं पैर से दिव्यांग होने के बाद भी पढ़ाई के प्रति उसकी रुचि देखकर जिला शिक्षा अधिकारी एक्का ने दिव्यांग छात्र को प्रोत्साहित करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप राशि प्रदान किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से चर्चा कर पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली तथा मोहल्ला क्लास के द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।