रेत के अवैध उत्खनन एवम परिवहन में संलिप्त 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज

 रेत के अवैध उत्खनन एवम परिवहन में संलिप्त 11 लोगों पर  एफआईआर दर्ज


होशंगाबाद , जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए गत दिवस 11 अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण एफआईआर दर्ज कराई गई है।
      जिला खनिज अधिकारी श्री शंशाक शुक्ला ने बताया कि अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के कुल 11 प्रकरणों में जिले के संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिनके विरूद्ध विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है ,उनमें ग्राम निमसाड़िया तहसील होशंगाबाद के राधेश्याम अहिरवार, ग्राम रायपुर तहसील होशंगाबाद के संतोष चौरे, ग्राम मालाखेड़ी के दुर्गाप्रसाद उईके व मनोज उईके,  ग्राम बांद्राभान के राहुल कहार, ग्राम बागरा तहसील बाबई के कुलवंत सिंह खनूजा, ग्राम बुदनी तहसील बुदनी जिला सीहोरे के बुदुवन लुवे, जिला इंदोर के जयकेंश चौहान, ग्राम पाली ललितपुर के कमलेश पाल, ग्राम उड़ारी तहसील डोलरिया के मंगल सिंह एवं एक अन्य प्रकरण में अनावेदक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन कुल 11 प्रकरणों में 15 लाख रूपए का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया है।
अवैध माइनिंग पर प्रभावी नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे निगरानी जारी
जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण लगाया गया है। साथ ही जिले में खनिज निगम से अनुबंधित वैध ठेकेदार को नियमानुसार संरक्षण प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई है। जिले में स्थापित 8 जाँच चौकियो पर सीसीटीबी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे सघन निगरानी की जा रही है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशन पर अवैध मायनिंग पर प्रभावी रोक के लिए राजस्व, खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सतत निगरानी एवं आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति के माध्यम से इसकी सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
अवैध माइनिंग के 199 प्रकरणो में एफआईआर एवं 5 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि का अर्थदंड वसूला
जिले में अवैध माइनिंग पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है। उल्लेखनीय है कि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही में अभी तक कुल 199  प्रकरणों में आपराधिक प्रकरण एफ आई आर दर्ज कराई गई है। साथ ही आरोपियों से 5 करोड़ 50 लाख से अधिक राशि का अर्थदंड वसूला जाकर  शासकीय खजाने में जमा कराया गया है। राजस्व एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत का उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करते पाए जाने पर अब तक कुल 1204 वाहन जप्त किए गए है।