अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा वाचक देवी हेमलता शास्त्री की 1 फरवरी से सात दिवसीय कथा वृंदावन गार्डन में होगी
अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा वाचक देवी हेमलता शास्त्री की 1 फरवरी से सात दिवसीय  कथा वृंदावन गार्डन में होगी
 इटारसी श्री नारायण सेवा संस्थान  के तत्वधान में नगर के वृंदावन गार्डन में 1 फरवरी से आयोजित होने वाली 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व आज संस्था के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि यजमान श्री जसवीर सिंह छाबड़ा की यजमानी में आयोजित होने वाली इस भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री जी के प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 1:30 से  4:30 बजे तक होंगे कथा स्थल पर इस हेतु पूर्ण तैयारी  की जा चुकी है,तथा महिला एवं पुरुष भक्तों की बैठक व्यवस्था को अलग अलग किया गया है, संस्थान के कुंज बिहारी मिश्रा एवं महेश शर्मा जी ने बताया की देवी हेमलता शास्त्री जी 14 वर्षों से श्रीमद् भागवत कथा राम कथा देवी भागवत कथा एवं राष्ट्रभक्ति के माध्यम से भारतीय संस्कृति को देश विदेश में लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं, भारत के अलावा देवी जी यूके में जैसे लेस्टर साउथाल कार्डिफ़ नॉटिंघम हैरो लंदन  बर्मिंघम  और यूरोप यूएसए जैसे देशों में भी कथाओं के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार कर रही हैं,  अब यह सौभाग्य इटारसी वासियों को भी मिलने जा रहा है उन्होंने बताया कि देवी हेमलता शास्त्री जी मातृ शक्ति सेवा संस्थान के माध्यम से समाज की निरंतर सेवा कर रही हैं इस संस्था के माध्यम से गरीब कन्याओं का विवाह गरीब बेटियों की शिक्षा दीक्षा संस्कार शिविर एवं केंद्र के माध्यम से बच्चों में संस्कार कोरोनावायरस के समय में गरीबों को भोजन की सेवा यह सारे प्रकल्प मातृ शक्ति सेवा संस्थान के माध्यम से निरंतर देवी जी के द्वारा किए जा रहे हैं, प्रेस वार्ता में बताया गया है कि आस्था चैनल संस्कार चैनल एवं सत्संग चैनल के माध्यम से देवी की कथाओं का प्रसारण निरअंतर होता रहता है, आज आयोजित इस पत्रकार वार्ता में कुंज बिहारी मिश्रा महेश जी शर्मा शरद गुप्ता मनोज सोनी अंशुल अग्रवाल विनोद शेट्टी अनिल खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
मनमोहन यादव इटारसी