*थाना शिकोहाबाद.*
*पेट्रोल पंप पर डकैती डालने जा रहे कुल्लू यादव @ धाकड़ गैंग के 07 बदमाशों से* हुई पुलिस की मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ़्तार, 3 बच कर भाग निकले। भारी मात्रा में असलाह कारतूस बरामद।
*विशेष—(1) शिकोहाबाद-नसीरपुर-बटेश्वर रोड पर स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को पहले ही गिरफ़्तार किया गया।*
*(2) जनपद के तीन थाना क्षेत्रों (थाना मक्खनपुर, थाना नगला ख़ंगर और थाना शिकोहाबाद) में हुई लूटों से संबंधित मोटर साइकिल, मोबाइल, नक़दी और आभूषण बरामद.*
*गिरफ़्तार (4 बदमाश)-* 1. कुल्लू यादव @ धाकड़ 2. अजय यादव 3. आकाश यादव 4. राहुल यादव।
*फरार (3 बदमाश)-* 1. राम शंकर यादव@ शंकरिया 2. विकास यादव@ काला 3. कैलाश यादव.
*बदमाशों से की गई बरामदगी—*
*(1) (4 असलाह, 20 कारतूस)-*
-04 अदद कंट्री मेड (तमंचा) 315 बोर.
-20 नग ज़िन्दा कारतूस 315 बोर
*(2) लूट का सामान व नक़दी*
-1 अदद काली पल्सर (*लूट के मुक़दमे से कनेक्टेड)*
-1 अदद वीवो मेक मोबाइल फ़ोन (*लूट के मुक़दमे से कनेक्टेड)*
-1 अदद मंगल सूत्र (*लूट के मुक़दमे से कनेक्टेड)*
-रूपया 50,600/- नक़द (*लूट के मुक़दमे से कनेक्टेड)*
*(3) बरामद अन्य सामान*
-लूट की घटना में प्रयुक्त सफ़ेद अपाचे बाइक बिना नम्बर की
-एक अन्य संदिग्ध मोटर साइकिल,लाल रंग, हीरो होण्डा कम्पनी, बिना नम्बर की.
*गिरफ़्तार चारों बदमाशों से सघन पूछताछ करके इन्हें जेल भेज दिया गया है।* गिरफ़्तारी करने वाली टीम को एसपी अजय कुमार ने रूपया 25,000/- के ईनाम से नवाज़ा है।,