ग्राम देशावाड़ी, माली सील पट्टी में स्व सहायता समूह का स्वरोजगार हेतु सम्मेलन का हुआ आयोजन।
बैतूल। कैलाश पाटिल
ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्षता भारती अग्रवाल व सचिव निधि गोयल व मुख्य अतिथि सोहेल अख्तर राज्य प्रमुख एलपीजी मध्यप्रदेश एंड छत्तीसगढ़ श्रीमती सुजाता बाब्रस राज्य समन्वयक एलपीजी एमपी एंड सीजी, कुमार कमलेश प्रदेशिक प्रबंधक एलपीजी बकानिया, सुरजीत सिंधु राज समन्वयक पीएम यू वाई, कुमार मीणा विक्रय अधिकारी भोपाल, साथ ही आजीविका मिशन के अधिकारी सतीश पवार, नाबार्ड अधिकारी जिला विकास प्रबंधक खालिद अंसारीजी की उपस्थिति में रोजगार से महिला समूह को जोड़ने के लिए आयोजित किया गया जिसमें महिलाओं को भारत गैस उज्वला दीदी को एलपीजी संबंधी जानकारी दी गई व समूह की महिलाओं को आंवले नींबू मिर्ची अदरक आदि के अचार बनाने की विधि बताई गई और प्रशिक्षण दिया जिससे वह आगे चल के स्वयं का रोजगार कर सके। आजिविका मिशन कि टिम का सहयोग नाबार्ड कि टिम का सहयोग व साथ ही एनजीओ की टीम उपस्थिति रही!