विहिप और बजरंग दल की बैठक संपन्न।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
विहिप और बजरंग दल की बैठक पाथाखेड़ा बस स्टैंड पर स्थित शहीद स्मारक पर बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई और साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करने पर सहमति बनी। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि बजरंगीयो द्वारा 6 जनवरी को सारणी में बड़ी संख्या में रक्तदान किया जाएगा। बजरंग दल जिला संयोजक चेतन गुप्ता ने बजरंगियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर व्यक्ति को साल में एक बार रक्तदान करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के पाथाखेड़ा नगर अध्यक्ष संतोष शर्मा और नगर उपाध्यक्ष मधु जगदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कोरोना काल के संकट से गुजर रहा है। इस दौर में हमारे जिलों के रक्त कोषालय भी खाली हो गए हैं। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि हम रक्तदान करें और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें रक्तदान स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है और रक्तदान करने से बीमारियां दूर होती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह, शशिकांत गौतम, प्रफुल्ल मोहबे, रवि अग्रवाल, कृष्णा पवार, गोकुल पवार सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।