धान उपार्जन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर

 धान उपार्जन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर



मैदानी कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें-कलेक्टर


उपार्जन केन्द्र बडागांव एवं गुखौर का कलेक्टर द्वारा किया गया भ्रमण


पन्ना 05 दिसंबर 20/- कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा उपार्जन केन्द्र बडागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस केन्द्र के धान का उपार्जन जवाहर विपणन सहकारी समिति द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अब तक की गयी धान की खरीदी, किसानों को भेजे गए एसएमएस एवं एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत कितने किसान खरीदी केन्द्र पर नही जाए इसकी जानकारी लेने के साथ उन्होंने खरीदी गयी धान की बोरियों का मौके पर तौल कराकर वजन सत्यापित किया। केन्द्र में उपस्थित किसानों से चर्चा कर धान उपार्जन में किसी प्रकार की परेशानी न होने की जानकारी ली गयी। बगैर एसएमएस के आए हुए किसानों को रोकना तथा धान खरवा लेने तथा एसएमएस प्राप्त होने के बाद धान लाए हुए किसानों को रोकने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जो भी किसान वैधानिक रूप से धान केन्द्र पर ले आए हैं उनकी खरीदारी आज ही पूर्ण कराई जाए। किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर किसी भी तरह की कठिनाई नही होनी चाहिए। उनके लिए छायावान, बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

 धान उपार्जन केन्द्र निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर श्री मिश्र ने ग्राम गुखौर में आयोजित चैपाल में भाग लिया। चैपाल में उपस्थित लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। अधिकतर लोगों ने गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने हल्का पटवारी को निर्देश दिए कि इन आवेदकों के आवेदन प्राप्त कर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने की कार्यवाही की जाए। किसानों को पीएम किसान की राशि, राहत राशि, प्रत्येक पटवारी सप्ताह में दो दिवस सोमवार एवं गुरूवार को अपने मुख्यालय पर रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। ग्रामीणों द्वारा बटवारा एवं सीमांकन न किए जाने की शिकायतें की गयी। इस पर कलेक्टर श्री मिश्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए पटवारी एवं अन्य कर्मचारियों की वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्र ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी ली। अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती कराने के निर्देश दिए। वही आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में निरंतर प्रेरित करते रहें। पेयजल जल योजना, सडक निर्माण कार्य बंद, गौशाला राजापुर में चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण, हायर सेकेण्डरी स्कूल गुखौर में जनभागीदारी से अतिरिक्त कक्ष, विद्युत कनेक्शन आदि से संबंधित शिकायतों का निराकरण किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए


       

 जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट