औचक निरीक्षण मे काफी अच्छी तैयारी देखने को मिली
अभिनंदन सिंह पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी
पश्चिमशरीरा ....पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जनपद मे अपराध पर पूर्णतःअंकुश लगाने के लिए प्रयत्नशील है |मंगलवार को सर्द रात्रि मे औचक दौरे पर पुलिस अधीक्षक जनपद मे निकले | पुलिस अधीक्षक ने थाना व पीआरवी और पुलिस लाइन तथा गार्द की क्रियाशीलता का निरीक्षण किया और थाने के अभिलेखों को भी देखा | पुलिस अधीक्षक की इस नई पहल से आराम तलब थाना प्रभारियों के होश उडे है |वही जनता मे सुरक्षा की एक नई किरण जागी है | जनपद के पुलिस अधीक्षक अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नया करने की पहल करते रहते है |इसी कडी मे मंगलवार की रात आचानक सर्द मौसम मे जनपद की सडकों पर पुलिस की निगहबानी और चौकसी को देखने लिए पुलिस अधीक्षक निकल पडे |उन्होने पीआरवी की गतिविधि का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन तथा गार्द को भी देखा |मुख्यालय से पश्चिमशरीरा के मध्य पडने वाले पिकेट प्वाइंट को देखते हुए पश्चिमशरीरा थाना का औचक निरीक्षण किया |निरीक्षण मे आवश्यक अभिलेखो की जानकारी ली और निर्देश भी दिए |निरीक्षण मे महिला डेस्क की कार्य प्रणाली संतोष जनक रही और संतरी की चौकसी भी ठीक रही | पुलिस अधीक्षक ने सर्द रात मे निकल कर बता दिया कि अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को क्रियाशील रहना पडेगा |इतना ही नही उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने इलाके के गांवों मे जाकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करेगे ताकि किसी तरह का अपराध न हो सके |पुलिस अधीक्षक की इस पहल से अपराधियो को अपराध करने का अवसर नही मिलेगा और यदि अपराधी ने अपराध करने की हिमाकत की तो उसकी सामत निश्चित है |पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कही कोई खामी नही मिली काफी अच्छी तैयारी देखने को मिली थाना परिसर का निरीक्षण कियाआफिस के रखरखाव व अभिलेखो को देखा सब कुछ व्यवस्थित मिला |उन्होने कहा इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगे
कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट