औचक निरीक्षण मे काफी अच्छी तैयारी देखने को मिली

 औचक निरीक्षण मे काफी अच्छी तैयारी देखने को मिली   


 अभिनंदन सिंह पुलिस अधीक्षक कौशाम्‍बी



पश्चिमशरीरा ....पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह जनपद मे अपराध पर पूर्णतःअंकुश लगाने के लिए प्रयत्नशील है |मंगलवार को सर्द रात्रि मे औचक दौरे पर पुलिस अधीक्षक जनपद मे निकले | पुलिस अधीक्षक ने थाना  व पीआरवी और पुलिस लाइन तथा गार्द की क्रियाशीलता का निरीक्षण किया और थाने के अभिलेखों को भी देखा | पुलिस अधीक्षक की इस नई पहल से आराम तलब थाना प्रभारियों के होश उडे है |वही जनता मे सुरक्षा की एक नई किरण जागी है | जनपद के पुलिस अधीक्षक अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नया करने की पहल करते रहते है |इसी कडी मे मंगलवार की रात आचानक सर्द मौसम मे जनपद की सडकों पर पुलिस की निगहबानी और चौकसी को देखने लिए पुलिस अधीक्षक निकल पडे |उन्होने पीआरवी की गतिविधि का निरीक्षण किया और पुलिस लाइन तथा गार्द को भी देखा |मुख्यालय से पश्चिमशरीरा के मध्य पडने वाले पिकेट प्वाइंट को देखते हुए पश्चिमशरीरा थाना का औचक निरीक्षण किया |निरीक्षण मे आवश्यक अभिलेखो की जानकारी ली और निर्देश भी दिए |निरीक्षण मे महिला डेस्क की कार्य प्रणाली संतोष जनक रही और  संतरी की चौकसी भी ठीक रही |  पुलिस अधीक्षक ने सर्द रात मे निकल कर बता दिया कि अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को क्रियाशील रहना पडेगा |इतना ही नही उन्होने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने इलाके के गांवों मे जाकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करेगे ताकि किसी तरह का अपराध न हो सके |पुलिस अधीक्षक की इस पहल से अपराधियो को अपराध करने का अवसर नही मिलेगा और यदि अपराधी ने अपराध करने की हिमाकत की तो उसकी सामत निश्चित है |पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कही कोई खामी नही मिली काफी अच्छी तैयारी देखने को मिली थाना परिसर का निरीक्षण कियाआफिस के रखरखाव व अभिलेखो को देखा सब कुछ व्यवस्थित मिला |उन्होने कहा इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगे

 कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट