अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस’ पर मास्क का वितरण
• Aankhen crime par
अन्तर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस’ पर मास्क का वितरण
-
विदिशा | 05-दिसम्बर
आनंद संस्थान मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार पांच दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक सेवा दिवस के रुप में मनाया गया। राज्य आनंद संस्थान के जिला आनंदम सहयोगी श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्वैच्छिक दिवस पर वांलिटियर्स टीम बनाना और उनको आनंद से कार्यो को करवाना बिना किसी दबाव के आनंद के साथ दिवस स्वैच्छिक रूप से कार्य कराना कोविड-19 में वांलिटियर्स टीम की हम भूमिका को निभाते हुए जन जन तक यह संदेश दिया कि स्वैच्छिक दिवस पर वॉलिटियर्स टीम ने अपनी स्वेच्छा से मास्क वितरित किए और वृद्वजनों से अनुरोध किया कि घर पर ही रहे घर से निकले मास्क लगाकर ही निकले। आज उसमें उपस्थित श्री नमन जैन, श्री विनोद सिंह, श्री जीवन सिंह और आदि ने स्वैच्छिक दिवस पर स्वेच्छा से आनंद से रहकर कार्य करने का निर्णय लिया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य आनंद संस्थान के द्वारा जो भी दिवस आते हैं उन्हें भरपूर आनंद के साथ मनाया जाता है। इस बार कोविड 19 के नियम के पालन करते हुए मनाया।