मामला बस्ती के अंदर अंडा मांस की दुकानों का
वोट बैंक की राजनीति में जन प्रतिनिधि भी दिख रहे उदशीन।
पवई। नगर मे रह रहे शाकाहारी परिवार की भावनाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर सालों से सार्वजनिक स्थानो पर संचालित होने वाली अंडा मांस की दुकानें बस्ती के बाहर करने की आवाज समाज सेवियों द्वारा उठाई जा रही जिस पर आज तक न तो नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की गई न ही क्षेत्र के विधायक प्रहलाद सिंह लोधी द्वारा इस गंभीर समस्या के संबंध में अधिकारियों से उक्त दुकानो को को मीट मार्केट में सिफ्ट कराने का प्रयास किया। एक ओर विधायक द्वारा कुछ स्थानों पर अबैध शराब को स्वयं के द्वारा पकड़कर कार्यवाही कराई जा रही है वही दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थानो पर जहाँ से दिन भर लोगो का आना जाना लगा रहता उस ओर आज तक ध्यान नही दिया गया जबकि यह बात उनके संज्ञान में लाई गई थी जिस पर उन्होंने अधिकारियों से बात करके शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन वो भसिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रहे।
पन्ना जिले की पवई तहसील मुख्यालय होते हुए भी समय पर समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा तो ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो की समस्याओं का समाधान कैसे होता होगा। संबोधित विभाग भी यहाँ अपने दायित्व का सही ढंग से पालन करने में बोना सिद्ध हो रहा है। सी एम ओ से जब भी इस संबंध मे बात की जाती है तो कह दिया जाता है कि आज लिखवाते है ऐसा करते करते लगभग एक माह हो रहा अंडा मांस की दुकानें आज भी बस्ती एवं सार्वजनिक स्थानो पर घरों के अंदर से चल रही है गत दिवस एस डी एम रचना शर्मा द्वारा छत्रसाल स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंची जहाँ स्वयं देखा कि ग्राउंड मे खाली शराब की वाटलें पड़ी थी जो इस बात को सिद्ध करती है जब बस्ती के अंदर अंडा मांस की दुकानें रहेगी तो शराब खोरी भी होना कोई बडी बात नही है
पवई से पुष्पलता पटैरिया की रिपोर्ट