फिरोजाबाद
हलवाई की मिठाईयो में मिलावट का चल रहा है बड़ा कारोबार खाद्य विभाग अधिकारियों की सह पर हो रहा है लोगों के साथ खिलवाड़
जसराना के ब्लॉक एका क्षेत्र के एक गाँव में खाद्य पदार्थ के प्रोडक्ट कलाकन्द, मिल्क केक,
सोनपपडी, जैसे कई प्रकार की मिठाईयो में मिलाया जा रहा है जहर, हलवाई की दुकान पर बाहर से आने वाले प्रोडक्ट पर होनी चाहिये कार्रवाई खाद्य विभाग को लाखों जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे लोगों पर कसना चहिये सिकन्जा खाद्य विभाग करता है अनदेखी मिठाई के नाम पर बिक्री हो रहा है जहर मिलावट का चल रहा है बड़ा कारोबार एका क्षेत्र के गाँव जोरी में पाउडर से बनाई जाती है मिठाईयाँ जसराना एका पाढम मुस्तफाबाद ,फरिहा, आदि कस्बो में की जाती है बिक्री
रिपोर्ट कैलाश राजपूत