स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट अंतर्गत सभी नालों का कार्य शीघ्र करें प्रारंभ-स्मार्ट सिटी सीईओ श्री सिंह |
- |
सागर | |
सीईओ श्री सिंह ने उक्त प्रोजेक्ट संबंधी अधिकारियोंध्इंजीनियरों एवं एजेंसी लैण्डमार्क कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की स्टॉर्म वॉटर एंड ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट अंतर्गत सभी नालों की सर्वे रिपोर्ट, ड्राइंग डिजाइन का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें। राजीवनगर से लाखाबंजारा एवं म्यूनिसपिल ऑफिस से लखाबंजारा तक जाने वाले दोनो नालों की सर्वे रिपोर्ट, ड्राइंग-डिजाइन आदि शीघ्र कार्यालय में प्रस्तुत कर इनका विकासकार्य तत्काल प्रारंभ करें। बैठक में स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एसई श्री गुल्शन देशमुख, पीएमसी एक्सपर्ट श्री रवि शुक्ला एवं एजेंसी लैण्डमार्क कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित रहे। |