फिरोजाबाद
शराब की दुकान में लगी आग
थाना जसराना क्षेत्र के सायपुर पर अग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग ग्रामिणो ने दुकान संचालक राममोहन पुत्रजगराम सिंह निवासी सलेमपुर जसराना को फोन पर सूचना दी सुबह संचालक ने आकर देखा तो आग किसी अराजक तत्व द्वारा सुबह ही लगाई गई थी जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज पाढम को लिखित मे की दी है आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है
रिपोर्ट कैलाश राजपूत