आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई
इटारसी बैठक में जिला संयोजक श्री लक्ष्मी नारायण सोनी जी उपस्थित थे अन्य पदाधिकारी जिनमें राजेश गुप्ता केपी तिवारी जी इंटरनल पदाधिकारी फिरोज खान एके शर्मा बनवारी लाल केवट विशेष रूप से उपस्थित थे। केपी तिवारी जी ने कहा की आज प्रदेश सरकार के अंदर किसी का जीवन सुरक्षित नहीं है 5 साल की बच्ची से लेकर 70 साल की बुढ़िया तक की इज्जत खराब हो रही है महंगाई बेरोजगारी आतंकवाद लूट हत्या चरम सीमा पर है। और सरकार इन सब चीजों पर बढ़ावा दे रही है। कंट्रोल नहीं कर रही है इसलिए सरकार में जो कामकाज का तरीका है उसको बदलने के लिए व्यवस्था परिवर्तन की मांग आज की सभा में तय की गई। और मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन आज की समिति में तय करके वह ज्ञापन देंगे। मनमोहन यादव इटारसी