बायोमेडिकल बेस्ट जिला स्तरीय सलाहकार समिति गठित |
- |
पन्ना | 13-दिसम्बर- |
कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जिले में बायोमेडिकल बेस्ट नियम 2016 के संबंध में जिला स्तरीय मॉनीटरिंग समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं सीबीडब्ल्यूटीएफ एजेन्सी द्वारा बायोमेडिकल बेस्ट नियम 2016 के प्रावधानों के क्रियान्वयन की मॉनीटनिंग करेगी। समिति मानीटनिंग रिपोर्ट 6 माह में राज्य स्तरीय एडवाइजरी कमेटी एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण निवारण मंडल को प्रस्तुत करेगी। इस समिति के सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होंगे। सदस्य के रूप में सिविल सर्जन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश प्रदूषण मंडल का प्रतिनिधि अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पन्ना, अध्यक्ष आईएमए पन्ना, अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन, सीबीडब्ल्यूटीएफ तथा छतरपुर शुभव महिला मंडल शामिल किए गए हैं। |