मास्क वितरण कर यातायात सुरक्षा की दी जानकारी
कटनी दिनांक 04,12,2020 सडक परिवहन एवम एवम राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के परिपालन में सोना येज्युकेसन सोसायटी कटनी कटनी जिला के पीरबाबा बाईपास पन्ना नाका एवं माधवराव सिंधिया चौराहा कटनी में मास्क वितरण करते हुए यातायात सुरक्षा की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात सुरक्षा का पालन न करने वाले लोगों के लिए यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी दी गई तथा लोगों को हेलमेट सुरक्षा बेल्ट के उपयोग की जानकारी दी गई। शराब पीकर गाड़ी न चलाने, लाल बत्ती जम्म न करने की सलाह दी गई है।कार्यक्रम में पंपलेट पोस्टर एवं गाड़ियों में स्टीकर लगाकर तथा लोगों को समझा कर यातायात सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। यातायात सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिवम मिश्रा, आकाश तिवारी, ऋषभ मिश्रा के माध्यम से यातायात सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया व यातायात सुरक्षित रखने की सलाह दी गई।कार्यक्रम में कोरोना मरीज को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइज कराते हुए मास्क का का वितरण किया गया और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करके समाज व देश की सेवा में सहयोग करने को कहा गया कार्यक्रम में कटनी प्रभारी राजेश कुमार चौधरी उर्फ लंगर, वालेंटियर दीपक चौधरी राजेंद्र गोस्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम में माधव नगर थाने के आरक्षक उपस्थित उपस्थित रहे।