चौथा स्तंभ पर आधारित विचार संगोष्ठी का आयोजन ।
होशंगाबाद। नर्मदा प्रेस कौन्सिलऑफ मध्य प्रदेश ने शुक्रवार को होशंगाबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों की संगोष्ठी रखी जिसमें होशंगाबाद नर्मदा पुरम संभाग के पत्रकार गण उपस्थित हुए। आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे। पत्रकार देश की चौथी शक्ति के रूप में काम कर रही है इस पर सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी विचारधारा रखी और कहा कि आज सभी पत्रकारों को एकजुट होकर काम करना चाहिए और पत्रकारों के लिए तत्पर रहना चाहिए इस तरह की विचारधाराओं को अंतिम विराम देते हुए नर्मदा प्रेस काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत ने समस्त पत्रकारों का स्वागत किया और उनके विचार जानने के उपरांत सर्किट हाउस में महाभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार पाण्डेय मोहम्मद रसिक खान महेश यादव ,अनिल यादव ,सौरभ योगेश राजपूत, भविष्य श्रोती, मनमोहन यादव, इटारसी राजेंद्र रावत, दिलीप रावत ,अतुल तिवारी ,गोलू मालवीय ,दुर्गेश परमार ,राम गोविंद चौहान ,लल्ला उपाध्याय ,विवेक पाठक ,प्रशांत दुबे सजेंद्र श्रीवास्तव, राहुल वशिष्ठ ,आशु सराठे ,आदि पत्रकार गण के अलावा विधि सलाहकार प्रेस काउंसिल के श्री संतोष पाराशर जी, एवं रितेश विश्वकर्मा, एडवोकेट विशेष रूप से मौजूद रहे।