जननायक जनता पार्टी के बाढडा हल्का अध्यक्ष विजय मन्दौला ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए बताया है कि पार्टी मे कार्यकर्ताओ की अनदेखी की जा रही थी जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से त्याग पत्र दिया है
हमारे संवाददाता उमेश सतसाहेब ने विजय मन्दौला से विशेष बातचीत किया जिसमें विजय मन्दौला ने पार्टी हाईकमान पर गम्भीर आरोप लगाए।उन्होंने बताया कि वो काफी वर्ष से चौटाला परिवार से जुड़े हुए हैं पहले इनेलो पार्टी मे काम किया उसके बाद नई पार्टी जननायक जनता पार्टी मे काम किया लेकिन हल्का अध्यक्ष होते हुए भी उनकी कोई भी नही सुनी गई। विजय मन्दौला ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होने अपना तन मन धन पार्टी को जिताने के लिए लगाया और बाढडा हल्के से विधायक श्रीमती नैना चौटाला को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा मे भेजा।काफी दिनों से कार्यकर्ताओ द्वारा उनकी बात नहीं सुनने की बात सामने आ रही थी।इस विषय में एक कार्यकर्ता समीक्षा बैठक की गई जिसमे सभी कार्यकर्त्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये उसी विषय को लेकर पार्टी सुप्रीमों अजय चौटाला से मिलने के लिए काफी कार्यकर्ता सिरसा पहुंचे जहां उनकी बात को सुनने की बजाय उनको अपमानित किया गया। कार्यकर्ताओ की अनदेखी की वजह से उनको पार्टी छोड़ने का ऐलान किया जबकि पार्टी द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि उनकों पार्टी की तरफ से निष्कासित किया गया है।
न्यूज एसीपी के लिए उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट चरखी दादरी हरियाणा