जिला कलक्टर की जनवरी माह में होने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित
जिला कलक्टर की जनवरी माह में होने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित

गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर की जनवरी, 2021 में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि चौपाल में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जनवरी माह में पचपदरा कलस्टर के लिए 8 जनवरी को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय, सिवाना कलस्टर के लिए 15 जनवरी को सिवाना, गडरारोड़ कलस्टर के लिए 22 जनवरी को गडरारोड़ तथा गुडामालानी कलस्टर के लिए 29 जनवरी को गुडामालानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांने बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं एवं अभियोगो का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को मौके पर मिल सके। उन्होने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याओ
 पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल में जन सुनवाई आयोजित होगी।
Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र