जिला कलक्टर की जनवरी माह में होने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित
जिला कलक्टर की जनवरी माह में होने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित

गिड़ा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर की जनवरी, 2021 में आयोजित होने वाली रात्रि चौपालों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रात्रि चौपाल में संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जनवरी माह में पचपदरा कलस्टर के लिए 8 जनवरी को पचपदरा ग्राम पंचायत मुख्यालय, सिवाना कलस्टर के लिए 15 जनवरी को सिवाना, गडरारोड़ कलस्टर के लिए 22 जनवरी को गडरारोड़ तथा गुडामालानी कलस्टर के लिए 29 जनवरी को गुडामालानी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांने बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं एवं अभियोगो का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम सेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इसका लाभ संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को मौके पर मिल सके। उन्होने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याओ
 पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल में जन सुनवाई आयोजित होगी।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र