दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

 


दो ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
-
छिन्दवाड़ा | 05-दिसम्बर

    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के लिए विगत दिवस हर्रई जनपद पंचायत की कलस्टर ग्राम पंचायत बटकाखापा में आयोजित  बैठक/शिविर में अनुपस्थित रहने और कार्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत बेलपठार के सचिव श्री रमेश इनवाती और ग्राम पंचायत थारवा के सचिव श्री अवध बिहारी डेहरिया को मध्यप्रदेश पंचायत सचिव (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत बेलपठार के सचिव श्री इनवाती और ग्राम पंचायत थारवा के सचिव श्री डेहरिया का मुख्यालय जनपद पंचायत हर्रई रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। कार्य की सुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत झिरना के सचिव श्री दिमाकचंद को ग्राम पंचायत बेलपठार और ग्राम पंचायत थारवा के ग्राम रोजगार सहायक श्री रघुराज बारसिया को ग्राम पंचायत थारवा के सचिव का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक के लिये सौंपा गया है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र