प्रदीप गुप्ता को आंखें क्राइम पर (समाचार पत्र) एवं न्यूज़ एसीपी इंडिया से निष्कासित किया जाता है

 


प्रदीप गुप्ता को  आंखें क्राइम पर (समाचार पत्र) एवं न्यूज़ एसीपी इंडिया से निष्कासित किया जाता है 


होशंगाबाद जिले के पत्रकार प्रदीप गुप्ता को आंखें काम पर समाचार पत्र साप्ताहिक एवं न्यूज़ एसीपी इंडिया के सभी दायित्वों से निष्कासित किया जाता है  एवं सार्वजनिक सूचना जारी  की जाती है कि कोई भी इनसे  चैनल व समाचार पत्र  के नाम से विज्ञापन एवं खबरें करने का अधिकार नहीं रहेगा और यदि इस प्रकार की बात सामने आती है तो इनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी