हर्रई में आयोजित विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में 46 आवेदकों का रोजगार के लिये चयन |
- |
छिन्दवाड़ा |
म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक रोजगार श्री सुक्कन कुमार कवड़े ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों में कुलोदय टेक्नो पैक प्रा.लि.दमन द्वारा 2, वर्धमान यार्नस मंडीदीप द्वारा 6, अंबुजा सीमेंट लिमिटेड अमरवाड़ा द्वारा 17, पी.व्ही.टैक्सटाईल्स प्रा.लि.वर्धा द्वारा 9 और एन.आई.आई.टी.फाउडेंशन छिन्दवाड़ा द्वारा 12 बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित किया गया। चयनित युवक-युवतियों को प्लेसमेंट के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। रोजगार मेले में विकासखंड प्रबंधक श्री देवीप्रसाद कुशवाहा और बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां उपस्थित थे। |