मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 35 लाख से अधिक किसानों को वितरित की 1600 करोड़ की राहत राशि

 


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 35 लाख से अधिक किसानों को वितरित की 1600 करोड़ की राहत राशि
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने देवास जिले के 2 लाख 80 हजार 576 किसानों के खातों में 119 करोड़ रूपये की राशि की अंतरित, फसल क्षति की राहत राशि वितरण का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास में हुआ
देवास | 18-दिसम्बर
   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रायसेन जिले से  प्रदेश के 35 लाख से अधिक किसानों को खरीफ 2020 फसल क्षति के 1600 करोड़ की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने देवास जिले के 2 लाख 80 हजार 576 किसानों के खातों में 119 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। देवास जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास में आयोजित हुआ। जिले में कार्यक्रम 06 विकासखण्‍डों, 09 तहसीलों, तथा 495 ग्राम पंचायतो में आयोजित किया गया। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को खाद्यान पर्ची का वितरण भी किया। जिला, विकासखण्‍ड, तहसील एवं पंचायत स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना और देखा गया। इस दौरान सांसद श्री महेन्‍द्र सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री नरेन्‍द्र सिंह राजपूत, देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी, श्री राजीव खण्‍डेलवाल, श्री सुभाष शर्मा, कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री त्रिलोचन गौड सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण तथा बडी संख्‍या में किसान उपस्थित थे।
1 करोड़ 60 लाख के विकास कार्यो का किया लोकापर्ण और शिलान्‍यास
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने देवास जिले में आरकेव्हीवाय योजनान्तर्गत कृषि विभाग द्वारा 52.67 लाख रूपये से निर्मित शासकीय कृषि प्रक्षेत्र चन्द्रकेशर बाँध कांटाफोड पर कार्यालय भवन, सी.सी. रोड एवं टायलेट, डब्ल्यू.बी.एम. रोड का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने सबमिशन ऑन सीड एण्ड प्लाटिंग मटेरियल (एस.एम.एस.पी.) योजनान्तर्गत 1 करोड़ 08 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले 500 मेट्रीक टन क्षमता के मध्य भारत कंसोर्टियम फॉरनर्स प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ग्राम जलालखेडी, पराग बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित जियागांव तथा अंकित बीज उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित खारदा गोदाम का शिलान्‍यास किया।
जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि किसान सम्मेलन आज प्रदेश व जिले के प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के किसानों के साथ ही देवास जिले के किसानों को भी आज राहत राशि मिल रही है। देवास जिले के किसानों की फसल नुकसान का 119 करोड रुपए की राहत राशि मिली है। बाढ के दौरान मुख्‍यमंत्री श्री चौहान खुद गांव-गांव गए और किसानों के साथ खड़े रहे। उन्‍होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित दाम मिले यही प्रदेश सरकार की मंशा है। प्रदेश सरकार ने किसान हितेषी योजनाएं बनाई है। भावांतर योजना हो या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसान हितेषी योजनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्वयं हर जिले में जा रहे हैं, किसानों से मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में भी सभी किसानों की फसल उचित मूल्य पर खरीदी।
हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी ने कहा कि किसान सम्मेलन के माध्‍यम से आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के किसानों को राहत राशि वितरित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अन्नदाता हमारा पेट ही नहीं भरते हैं, बल्कि हमारे जीवन को संवारते है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों की जीवन शैली को बदला है। आज किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि दे रही है। मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में भारी वर्षा के कारण फसल खराब होने के बाद भी किसानों की फसल का बीमा कराया तथा रविवार के दिन भी बैंक खोलकर किसानों की फसलों का बीमा करवाया गया। प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र