रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान ने 11 यूनिट रक्तदान कर बचाई महिला की जान

 रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान ने 11 यूनिट रक्तदान कर बचाई  महिला की जान




गिडा बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


बाड़मेर@ बालोतरा के निजी अस्पताल भर्ती शैलजा कंवर को प्रस्सव पीड़ा के दौरान ब्लेडिंग होने पर ड्रॉ कल्पना सोनी ने परिजनों से बात कर ब्लड की व्यवस्था के लिए जानकारी दी।परिजनों ने संपर्क कर रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा जानकारी बताई।जानकारी के मुताबिक टीम सदस्य मोहम्मद रमजान व राजूराम गोल अस्पताल पहुँच डॉ कल्पना सोनी से बात की तो डॉ ने मरीज की हालात गंभीर स्थिति बताते हुए तुरंत ब्लड के लिए बोला।टीम सदस्य मोहम्मद रमजान ने डॉ से बात की डॉ साहब ब्लड की वजह से मरीज की जिंदगी नही जानी चाहिए।डॉकल्पना सोनी ने सतर्कता बरतते हुए डिलेवरी करवाई और 1-1 करते 1 ही महिला को 11 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया।जिससे महिला शेलजा कवर  हालात स्तर हुए।रात 11 बजे से 2 बजे तक चले रेस्क्यू में 11 अलग अलग रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में जोगाराम डाँगी,श्री राम,नारायण


,अमृत,ऋषभ,दिलीप,भगवान,किशन,रवि,प्रकाश रक्तदाताओं में रक्तदान कर 1 महिला को नया जीवन दिया।टीम सदस्य मोहम्मद रमजान ने बताया कि रक्तदान करने वाले तमाम रक्तदाताओं का आभार जिन्होंने बिना देरी किये रक्तदान कर 1 महिला की जिंगदी व 1 बच्चे की माँ को नया जीवन दिया।इस रेसक्यु में टीम सदस्य राजूराम गोल,घेवरचंद राठौड़,सलीम खिलेरी एवं सभी अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।डॉ कल्पना सोनी व मरीज के परिजनों ने रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान का आभार व्यक्त कर मानवीय सेवा के लिए दिल से साधुवाद ।