यूपी-बांदा- करीब आधा सैकड़ा बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी जेईई को सीबीआई ने बांदा कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया....
बता दें कि चित्रकूट में तैनात सिंचाई विभाग के जेई राम भवन पर करीब आधा सैकड़ा बच्चों के साथ योन उत्पीड़न करने व अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर बेचने का आरोप है। सूत्रों की माने तो सीबीआई ने स्वता इस मामले को संज्ञान में लिया है। जिसको लेकर सीबीआई ने जेई को गिरफ्तार किया है। अभी तक जेई के खिलाफ कहीं भी मामला दर्ज नहीं है। सूत्रों की माने तो और भी बहुत सी जानकारियां एकत्रित करने के लिए सीबीआई जेई को 5 दिन की रिमांड में लेना चाहती है। जिसके लिए उसे आज बांदा कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान बांदा कचहरी परिसर में भीड़ भाड़ का माहौल रहा। और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा...
यूपी-बांदा- करीब आधा सैकड़ा बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपी जेईई को सीबीआई ने बांदा कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया....