सिविक एक्शन के तहत तहत बीएसएफ ने ग्रामीण इलाकां में बांटी सामग्री

सिविक एक्शन के तहत तहत बीएसएफ ने ग्रामीण इलाकां में बांटी सामग्री


-सरहद की हिफाजत के लिए सीमा सुरक्षा बल सतर्क, ग्रामीणां का सहयोग सराहनीय।


संवाददाता वागाराम बोस 


बाड़मेर, 12 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के लिए सतर्क है। समय-समय ग्रामीणां की ओर से सराहनीय सहयोग किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल भी ग्रामीणां की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर के मुख्यालय के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने सुंदरा में बीएसएफ की ओर से सिविक एक्शन के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणां को घरेलू उपयोग में आने वाली एवं विद्यार्थियां को पुस्तकें तथा खेलकूद सामग्री वितरित करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने ग्रामीणां से मौजूदा समय में चल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना करने एवं आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल 13 वाहिनी के कमांडेट दीपक कंडपाल एवं उप कमांडेंट प्रभात कुमार ने कोरोना बचाव की जानकारी देने के साथ ग्रामीणां के सहयोग के लिए आभार जताया। सुंदरा ग्राम पंचायत से श्यामसिंह सोढ़ा, अध्यापक अपरबलसिंह एवं तनसिंह ने भी संबोधित करते हुए बीएसएफ का सदैव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्रामीणां को घरेलू उपयोग में आने वाली एवं विद्यार्थियां को पुस्तकें तथा खेलकूद सामग्री वितरित की गई। इसी तरह सीमावर्ती अकली एवं पदमड़ा गांव में सिविक एक्शन के तहत कमांडेंट दीपक कंडपाल, उप कमांडेंट प्रभात कुमार, सहायक कमांडेंट नीरज दुबे, इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जरूरतमंद ग्रामीणां को सामग्री एवं विद्यार्थियां को पुस्तकें तथा खेलकूद सामग्री वितरित की गई। इस दौरान पूर्व प्रधान तेजाराम मेघवाल, चंदनसिंह, पदमड़ा सरपंच इशाक खान समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट दीपक कंडपाल ने ग्रामीणां को कोरोना वायरस से संबंधित नवीनतम जानकारियां से अवगत कराया गया।


Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र