श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 5000 रु,की राशि प्रदान
हरदा से कुलदीप राजपूत खबर
ग्राम करताना में गुरुवार को ग्राम के रहने वाले गरीब परिवार के व्यक्ति की मृत्यु होने पर ग्राम पंचायत द्वारा अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की राशि दी गई । सरपंच ने जानकारी में बताया गया कि सरकार ने श्रद्धांजलि योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत पांच हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि पंचायत द्वारा प्रदान की जाती हैं, जिससे मृत्यु कर्ता के परिवार के सदस्यों द्वारा विधि विधान से अंतिम संस्कार कर सकता है।गरीब परिवार परिवार के सदस्य सोहन सिंह को राशि प्रदान की गई।इस दौरान सरपंच रेवाराम परमार, उपसरपंच यशवंत राजपूत, सचिव रामदास नायर व ग्रामीण
उपस्थित रहे