संकल्प के साथ पूरा करेंगे विकास और आत्म निर्भरता का रोड मैप - शिवराज सिंह चौहान
संकल्प के साथ पूरा करेंगे विकास और आत्म निर्भरता का रोड मैप - शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री ने किया आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोड मैप 2023 का विमोचन
कटनी | 12-नवम्बर


 

   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की 8 करोड़ जनता हमारी आराध्य है। अर्थव्यवस्था के संकट के दौर में मध्ययप्रदेश के विकास और आत्म निर्भरता का रोडमैप चुनौती के रुप में प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रदेश के हर नागरिक का समर्पित सहयोग लेकर संकल्प के साथ आगामी तीन वर्षों में खुशहाल मध्यप्रदेश के विकास और आत्मनिर्भरता का रोडमैप पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरुवार को मिन्टो हॉल भोपाल से वर्चुअल कार्यक्रम में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 के विमोचन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सांसद बी.डी. शर्मा और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस भी उपस्थित थे। जिला कलेक्ट्रेट एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कक्ष में विधायक प्रणय पाण्डे, कलेक्टर शशिभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, वन मण्डलाधिकारी आर.के. विश्वकर्मा, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, एसडीएम बलबीर रमन सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भौतिक संरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार चार विषयों पर योजनाबद्ध विकास कार्यक्रम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 बनाया गया है। जिसे सभी विभाग और प्रदेश के हर नागरिक का समर्पित सहयोग लेकर 3 वर्ष की समय सीमा में पूरा किया जायेगा। उन्होने मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 को मुख्य सचिव के हाथों में सौंपते हुये शासन और प्रशासनिक स्तर पर क्रियान्वयन के लिये शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के रोडमैप में सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। रोडमैप के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा हर माह की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप में निजी क्षेत्रों की भागीदारी और आर्थिक सहयोग लिया जायेगा। जनता की सक्रिय भागीदारी के लिये जिला विकासखण्ड और ग्रामस्तर पर दीनदयाल अन्त्योदय समितियों का पुर्नगठन किया जायेगा।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि योजना के तहत प्रदेश के 20 हजार फुटपाथ विक्रेता हितग्राहियों को 20 करोड़ रुपये की ब्याजमुक्त ऋण राशि अंतरित की। उन्होने ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर योजना के लाभार्थी जिला सिहोर, बुधनी के ग्राम पीलीकरार की सुनीता देवी, जबलपुर के शहपुरा के ग्राम सहजपुर के चमन लढि़या और धार जिले के धामनौद के पिखरौंद निवासी भीलू गोयल से सीधी बातचीत की। कटनी जिले के प्रधानमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर स्वनिधि योजना में 716 स्वसमूह हितग्राहियों को 760 लाख 10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण स्वीकृत किया गया है।



Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र