होशंगाबाद- पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक एवं रोजगार मूलक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में नर्मदापुरम संभाग प्रदेश में अग्रणी रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी मनरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,मध्यान भोजन ,स्ट्रीट वेंडर योजना ग्रामीण ,स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, सीएम हेल्पलाइन आदि योजनाओं की प्रगति की संभागवार ग्रेडिंग जारी की गई है । विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2020 में जारी ग्रेडिंग में उक्त सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में नर्मदापुरम संभाग को प्रदेश के सभी संभागों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त नर्मदापुरम संभाग रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशन में संभाग के तीनों जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित सभी हितग्राहीमूलक एवं रोजगारमूलक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। संभाग के तीनों जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ , जनपद सीईओ को योजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा किए जाने बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अक्टूबर माह की ग्रिडिंग में निर्माण संबंधी योजनाओं में समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने, निर्माण कार्यों के जियो टैग ,समय पर राशि भुगतान किए जाने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित किए जाने आदि घटकों के आधार पर नर्मदापुरम संभाग को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक एवं रोजगार मूलक योजनाओं