पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक एवं रोजगार मूलक योजनाओं

होशंगाबाद-  पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक एवं रोजगार मूलक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में नर्मदापुरम संभाग प्रदेश में अग्रणी रहा है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा  जारी मनरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ,मध्यान भोजन ,स्ट्रीट वेंडर योजना ग्रामीण ,स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन, सीएम हेल्पलाइन  आदि योजनाओं की प्रगति की संभागवार ग्रेडिंग जारी की गई है । विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2020 में जारी ग्रेडिंग में उक्त सभी  योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में  नर्मदापुरम संभाग को प्रदेश के सभी संभागों में पहला  स्थान प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त नर्मदापुरम संभाग रजनीश श्रीवास्तव के निर्देशन में संभाग के तीनों जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित सभी हितग्राहीमूलक एवं रोजगारमूलक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा ग्रामीण विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों में लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। संभाग के तीनों जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ , जनपद सीईओ को योजनाओं की  प्रगति की नियमित समीक्षा किए जाने बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।  
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी अक्‍टूबर माह की ग्रिडिंग में निर्माण संबंधी योजनाओं में  समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने, निर्माण कार्यों के जियो टैग ,समय पर राशि भुगतान किए जाने तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित किए जाने आदि घटकों के आधार पर नर्मदापुरम संभाग को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र