मेसर्स लक्ष्मी बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित के एक अमानक गेहूं बीज का जिले में भंडारण और विक्रय प्रतिबंधित
मेसर्स लक्ष्मी बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित के एक अमानक गेहूं बीज का जिले में भंडारण और विक्रय प्रतिबंधित
-
छिन्दवाड़ा | 17-नवम्बर


 

     उप संचालक कृषि एवं पदेन बीज अनुज्ञापन अधिकारी श्री जे.आर.हेड़ाऊ द्वारा जिले के विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम गुरैया की बीज उत्पादक संस्था मेसर्स लक्ष्मी बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित के विक्रेता संस्था विकासखंड जुन्नारदेव के नगर दमुआ की मेसर्स सेवा सहकारी समिति मर्यादित से प्राप्त गेहूं के नमूने की किस्म अमानक स्तर की पाये जाने पर गेहूं के प्रमाणित बीज जी.डब्ल्यू.-322 के लॉट क्रमांक-एपीआर-2020-12-1173-91650-सी.आई. अमानक बीज के जिले में भंडारण और विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही उत्पादक व विक्रेता संस्था को निर्देश दिये गये है कि वे 7 दिनों के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जिन विक्रेताओं और संस्थाओं को प्रतिबंधित किये गये लॉट क्रमांक का बीज विक्रय किया गया है, उसकी सूची प्रस्तुत करें तथा उपलब्ध बीज का भंडारण व विक्रय बंद रखें, अन्यथा बीज अधिनियम 1966 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।