कबाड़ से जुगाड़ के माॅडलों चित्रकारी में बच्चों ने दिखाए जौहर
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
स्वच्छ भारत मिशन 6 साल बेमिसाल के तहत नगर पालिका क्षेत्र में संचालित गतिविधियों में बच्चों की विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजित की गई। इन स्पर्धाओं में विजेताओ को मंगलवार नगर पालिका हाॅल में पुरस्कार दिए गए। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, सभापति सुखदेव वामनकर, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार ने नगर पालिका सभाकक्ष में प्रतिभागी बच्चों द्वारा बनाए गए कबाड़ से जुगाड़ माॅडलों, निबंध, चित्रकारी एवं स्लोगनों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शुरूआत में स्वच्छता मिशन की सहयोगी संस्था ओम साईं विजन के मैनेजर राहुल साहू ने पूरे प्रोजेक्ट का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने कहा नगर पालिका सारनी स्वच्छता में नंबर वन बनने की ओर अग्रसर हो रही है। इसमें नगर के सभी नागरिकों की महती भूमिका है। इसमें भी बच्चों द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय हैं। श्री थापा ने कहा कि सभी के सहयोग के बिना स्वच्छता की दिशा में प्रयास नहीं हो सकते। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों द्वारा तैयार किए गए कबाड़ से जुगाड़ पर आधारित माॅडल, निबंध, स्लोगन व चित्रकारी की तारीफ की। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती ने कहा बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर साबित कर दिया है कि वे स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं। पहले घरों से निकलने वाला कचरा हम घर के पीछे ही फेंक देते थे, लेकिन समय के साथ जागरूकता आई है और लोग नीला और हरा डस्टबिन लेकर नगर पालिका की कचरा गाड़ी आने की राह तकते हैं। नगर पालिका अपने स्तर से पूरे प्रयास कर रही है, लेकिन सभी के सहयोग के बिना महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत व देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने बच्चों द्वारा लिखे गए स्लोगन स्वच्छ रहेगा शहर हमारा, तो दूर रहेगा कोरोना जैसे कई स्लोगन पढ़कर सुनाए। उन्होंने कहा इनमें से चुनिंदा स्लोगन जल्द ही नगर में दीवारों पर लिखे जायेंगे। विजेता बच्चों को उन्होंने बधाई दी और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार ने कहा देश में पूरा फोकस स्वच्छता की ओर है। यही कारण है नगर पालिका इसके लिए सतत प्रयास कर रही है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पूरा अमला इसके लिए जुटा हुआ है। जरूरत आम लोगों के सहयोग देने की है। श्री भावसार ने कहा नगर पालिका गीला-सूखा कचरा अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए घर-घर पहुंचकर जागरूकता अभियान चला रही है। इससे लोग जागरूक भी हुए हैं और अच्छे नतीजे सामने आए हैं।
हम सभी का प्रयास यह है कि जिस तरह हम दीपावली के समय पवित्रता रखने के लिए घरों की सफाई करते हैं ठीक उसी तरह से जिम्मेदारी समझते हुए नगर को भी स्वच्छ रखें। बच्चों से उन्होंने विशेष तौर पर आग्रह किया कि वे अपने घरों से ही इस अभियान की शुरूआत करें। कार्यक्रम में पार्षद नेहरू बेले, संदीप झपाटे, नपा की लेखा अधिकारी सुश्री शिवांगी जादौन, दिलीप भालेराव, राजेश वागद्रे, राजेश बगाहे, रंजीत डोंगरे, निराकार सागर के अलावा नपा के अधिकारी, कर्मचारी, पार्षदगण, बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
ये बच्चे रहे स्पर्धाओं में अव्वल: चित्रकला में पवन नागवंशी, कशिष भालेराव प्रथम, रेजिना जेम्स द्वितीय एवं प्राची राजकुमार तृतीय रहीं। कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा में प्रथम पूजा तायवाड़े, द्वितीय निधि कुशवाह, तृतीय पीहू कुशवाह, ऋषि बरेठिया रहे। निबंध स्पर्धा में प्रथम रिंकी साहू, द्वितीय सिवानी जगदेव, तृतीय हिमांषु सीलू रहे। स्लोगन स्पर्धा में प्रथम यासमिन सिद्धीकी, द्वितीय प्रज्ञा कुदारे, जिया पंड्या, तृतीय तनुश्री सोनी रहे। भाग लेने वाले 100 से ज्यादा प्रतिभागियों को नपा द्वारा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।