हत्या के मुकदमें में वांछित 25 हजार का ईनामियां अभियुक्त गिरफ्तार (थाना रानीगंज)
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में ईनामिया अपराधी/टाॅप टेन अपराधी/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना रानीगंज से मु0अ0सं0- 209/20 धारा 147, 148, 307, 34, 302, 120बी भादवि में वांछित, 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त मो0 तारिक पुत्र माजिद अली नि0 मुनी का पुरवा, दरियापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को स्वाट टीम प्रतापगढ़ व थाना रानीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी मय हमराह के द्वारा थानाक्षेत्र रानीगंज के भागीपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
मो0 तारिक पुत्र माजिद अली नि0 मुनी का पुरवा, दरियापुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
पुलिस टीम-
01. स्वाट टीम प्रतापगढ़।
02. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी मय हमराह के थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।