चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार


जौनपुर।15नवम्बर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता(चौकी प्रभारी थानागद्दी थाना केराकत) मय हमराह पुलिस बल के द्वारा खर्गसेनपुर पुलिया के पास से दो वाहन चोर सचिन सिंह पुत्र स्व0 उमाशँकर सिंह नि0 बेहड़ा थाना केराकत जनपद जौनपुर व बबलू यादव पुत्र स्व0 समरू यादव नि0 उदपुर थाना फूलपुर वाराणसी को चोरी की दो अदद मो0सा0 क्रमशः गाड़ी नं0 UP62 BC 3947 चे0नं0 MBLJA05EWH9 A3 2377 इं0नं0 JA05ECH9A31632 हीरो सुपर स्पलेण्डर प्लस रंग काला तथा गाडी नं0 UP65AK 8862 चे0नं0 MBLKC13EA8GE05494 इं0नं0 KC13EA8G05291 हीरो होण्डा हंक रंग ब्लैक व पीला ग्रे कलर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 416/20 धारा 411/413/414 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया।