नपा द्वारा रात्रिकालीन सफाई से व्यापारी व नागरिकों में हर्ष।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा पाथाखेड़ा शोभापुर एवं सारणी के व्यापारिक क्षेत्र में मार्गों की दिन के साथ रात्रि कालीन में भी सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिससे कि नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र के व्यापारियों एवं रहवासियों में हर्ष है।
वहीं व्यापारियों एवं रहवासियों ने रात्रि कालीन सफाई के लिए नगरवासियों ने नपा द्वारा किए गए कार्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी केके भावसार की सराहना की है।