अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, कलेक्टर ने दिए निर्देश
आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए,जिले में कानून व्यवस्था चाक चौबंद रहें
कलेक्टर श्री सिंह ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
होशंगाबाद 30 नवंबर 2020/जिले में भू माफिया, राशन माफिया, बाल अपराधों , जघन्य अपराधों आदि चिन्हित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें। कानून व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। आमजनों के हितों के संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। ये निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को दिए है।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाएं, गरीबों के शोषण, महिलाओ एवं बच्चो से जुड़े अपराधों पर कठोर कार्यवाही करें एवं संदिग्ध अपराधों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रखें। आदतन अपराधियों को चिन्हित कर जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।
कानून व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग हो
कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था की नियमित समीक्षा करें एवं प्रति सप्ताह इसकी रिपोर्ट दे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय स्तर पर नियमित चिन्हित अपराधों की बैठक आयोजित की जाए। गड़बड़ी फैलाने वालों को छोड़े नहीं। रेत खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ प्रभावी कठोर कार्यवाही के निर्देश खनिज अधिकारी एवं समस्त एसडीएम को दिए गए हैं।
जिले में चिटफंड कंपनियों की गतिविधियों पर निगरानी रखें , उक्त के प्रकरणों में कड़ी कार्यवाही करें। पीड़ितों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने की कार्यवाही की जाए। साथ ही साइबर क्राइम पर भी विशेष ध्यान दे एवं उचित कार्यवाही करें। कलेक्टर ने हिदायत दी है कि पुलिस एवं राजस्व अधिकारी सूचना तंत्र को और मजबूत बनाए , अपराधों के पूर्व रोकथाम हेतु तत्पर रहें।