रामचंद्रपुर से कृष्णागिरी की रिपोर्ट दिनांक 27 10 2020
ग्राम पंचायत भीतर चुरा में आज उद्यान विभाग जनपद रामचंद्रपुर एवं कृषि विभाग जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा भीतर चुरा धनवार के दुर्गम ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति इच्छा शक्ति के अनुरूप ऐसे किसान परिवारों को जिन्हें आजीविका से ऊपर उठकर अपना आर्थिक विकास मजबूत कर सके उन्हें आगे लाने तथा दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने एवं अति दुर्गम स्थान पर निवास करने वाले अति पिछड़ा पांडव पहाड़ी कोरवा आदिवासी किसान निवास करते हैं वहां पर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं कृषि क्षेत्र में सम्मिलित करने तथा उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें हर संभव प्रयास करने का काम किया है निवासरत पांडू जाती धनवार जो अति गरीब की श्रेणी में आता है
यहां पर पांडू जाति कूड़ाकु निवास करते हैं अति असहाय होने सड़क मार्ग नहीं होने बच्चों की स्कूल की छत नहीं होने पांडव बस पीने का पानी तथा इलाज के लिए अस्पताल नहीं होने और तो जब बरसात में कहीं आना जाना पड़े तो बेहाल इस कदर जी रही व्यक्तियों में किसानों में एक नई योजना का संचार किया है यहां बलरामपुर जिले के कलेक्टर श्री श्याम धावडे इस क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह बलरामपुर जिले के एसपी श्री कृष्णा साहू एवं वन मंडल के बीएफ हो श्री लक्ष्मण सिंह सभी दौरे पर सप्ताह दिन पहले ग्राम भीतर चुरा धनवार के दौरे पर आए उन्होंने जनता की समस्याओं को देखा उन्होंने धनवार गांव का भी भ्रमण किया जिसमें वहां उपस्थित पांडू महिला पुरुषों से उन्होंने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना कि हम कैसे यहां राशन लाते हैं
कैसे इलाज कराते हैं और बरसात में रास्ता नहीं होने पर हमें कैसे मुसीबतों का सामना करना पड़ता है हम पहाड़ी दुरस्त वनांचल होने के कारण हम समय पर लाचार हो जाते हैं किसी भी तरह का साधन नहीं होने के कारण हम इलाज नहीं करा जा पाते हैं राशन लाने में 2 दिन लग जाता है घर नहीं होने के कारण छोटा छोटा आदिवासी बाहुल्य लोग घर बना कर निवास करते हैं पहुंच वीहीन होने के साथ सब कुछ हम लोगों की पहुंच से दूर है उनकी सारी समस्याओं को देखने के बाद तत्काल सरकार की सारी सुविधा से जोड़ने का श्रीमान कलेक्टर महोदय विधायक महोदय श्री वन मंडल के द्वारा हर योजना उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया इस योजना के अंतर्गत रामचंद्रपुर विकासखंड से चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत आज उन्हें उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजना के अंतर्गत उन्हें आज आलू बीज प्रदान किया गया गांधी धनवार भीतर चुराके परिवार जिनकी अगर मुखिया हो तो मुखिया परिवार को जो जिनका मुखिया परिवार नहीं है उन महिला परिवारों को प्रत्येक किसान को अपनी इच्छा सामर्थ्य अनुसार आलू का बीज दिया गया उपस्थित महिला पुरुषों ने आलू के बीज को अभी आलू लगाने का सीजन होने के कारण इस योजना पर जिले के अधिकारियों का धन्यवाद दिया उपस्थित रहे उद्यान विभाग के अधिकारी आरपी यादव जनपद अध्यक्ष रामचंद्रपुर महेंद्र सिंह कृषि विभाग के सभापति एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 अशोक सिंह पूर्व सरपंच सागर सिंह पूर्व जनपद सदस्य विनोद सिंह भीतर चुरा सरपंच चंद्रदेव सिंह ब्रह्मदेव सिंह तथा ग्राम के लोग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई