सिविल लाइन थाना के पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश जाटव की

सतना। असमय हुई मौत,बिगत कई माह से चल रहे थे बीमार आज सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई निरीक्षक दिनेश जाटव बिगत 1 वर्ष से कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित थे,जिनका उपचार दिल्ली सहित भोपाल में चल रहा था। श्री जाटव  दो जुड़वा 5 वर्ष के बच्चे है भोपाल से शव निज निबास  शहडोल के लिए रवाना हो गया है।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो