कोविड गाईडलाईन का पालन नहीं करने पर परसवाड़ा की 04 दुकानो को सील किया गया
• Aankhen crime par
कोविड गाईडलाईन का पालन नहीं करने पर परसवाड़ा की 04 दुकानो को सील किया गया
-
बालाघाट | 23-अक्तूबर
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में आज 23 अक्टूबर को तहसील मुख्यालय परसवाड़ा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नही किये जाने पर 4 दुकानों को सील कर दिया गया है। इस दौरान बिना मास्क पहन कर घूमने वाले 28 लोगों पर चलानी कार्यवाही की गई । इस कार्यवाही में तहसीलदार नीतिन चौधरी, जनपद पंचायत परसवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रीतेश चौहान भी उपस्थित थे। इस दौरान दुकानदारों को समझाईश दी गई कि वे बगैर मास्क लगाये आने वाले ग्राहकों को सामग्री का विक्रय न करें और 06 फिट की फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन अवश्य करायें।