कोरोना समीक्षा बैठक संपन्न
कोरोना समीक्षा बैठक संपन्न
ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक बढ़ाएँ सैम्पलिंग -कलेक्टर
सागर | 23-अक्तूबर


 

 

    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कोरोना समीक्षा बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट तथा सैम्पलिंग को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ साथ सैम्पलिंग प्रतिशत बढ़ाने के कार्य में भी प्रगति लाएँ। उन्होंने कहा कि, फीवर क्लीनिकों का भी सक्रिय संचालन सुनिश्चित करें। साथ ही हमारा यह भी प्रयास होना चाहिए की कोरोना से संक्रमण से होने वाली मृत्यु प्रतिशत में भी कमी आये।
    समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन संभवतः दिसंबर में आने की संभावना है।जिसके लिए सम्पूर्ण जिले का डाटा तैयार कराया जाएगा। इस हेतु जिले के ई-दक्ष केंद्र मैं एक डेटा सेल गठित की जाएगी।उल्लेखनीय है कि, जिले में कुल 58 शासकीय तथा करीब 286 निजी चिकित्सालय कार्यरत हैं। इस प्रकार क़रीब 344 चिकित्सालयों में हेल्थ केयरवर्कर का लगभग 10 हजार 700 का हमला अपनी सेवाएँ दे रहा है। इन हेल्थ केयर वर्कर्स में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, वॉर्ड बॉय आदि सभी सम्मिलित हैं।
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि वैक्सीन के लिए डेटा तैयार करने हेतु राजस्व के अमले को भी इस कार्य में जोड़ा जाए जिससे कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, सीईओ जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जी एस पटेल, यीएमएचओ डॉक्टर एमएस सागर, आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, डॉक्टर मनीष जैन आदि उपस्थित थे।