07 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -

07 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -


 जनपद के थाना कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुशवाहा मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 406/20 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी, 188 भादवि व 27/30 आम्र्स एक्ट में वांछित अभियुक्त सर्वेश कुमार तिवारी उर्फ साहब तिवारी पुत्र कृष्णदेव तिवारी नि0 सगरा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया।


 जनपद के थाना जेठवारा से उ0नि0 सतीश कुमार यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 192/20 धारा 147, 323, 504, 506, 307 भादवि में वांछित अभियुक्त निसार पुत्र मौजूम नि0 ड़ाडीं पूरे रंजीत थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।


 जनपद के थाना लालगंज से प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 475/19 धारा 147, 148, 149, 323, 452, 302 भादवि व 7 सीएल एक्ट में वांछित 04 अभियुक्तों 01. बृजलाल वर्मा पुत्र स्व0 महाबीर वर्मा 02. शिवम उर्फ टिब्लू पुत्र स्व0 सतन वर्मा 03. दशाराम वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा 04. धीरज उर्फ शिवशंकर पुत्र हरीलाल वर्मा नि0गण पूरे तिलक राम ताजपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के पूरे तिलक राम ताजपुर से  गिरफ्तार किया गया।


 जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 राजेश शुक्ला मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 737/20 धारा 452, 376, 511, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त भीम सरोज पुत्र शंकर लाल सरोज नि0 छोटकी पयागीपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के रायपुर तियाई चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।


Popular posts
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र