स्वाधार गृह की लीना 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास होने पर ग्राम भारती महिला मंडल ने किया सम्मानित।

स्वाधार गृह की लीना 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास होने पर ग्राम भारती महिला मंडल ने किया सम्मानित।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह में रहकर लीना मंडल ने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में पास होने पर स्वाधार गृह के सभी लोगों में खुशी का माहौल हैं। ग्राम भारती महिला मंडल की संस्थाध्यक्ष भारती अग्रवाल ने बताया कि ग्राम भारती महिला मंडल स्वाधार गृह निवासरत कुमारी लीना मंडल जो कि लगातार अध्ययनरत रहते हुए 12वीं की परीक्षा 60.4 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की। स्वाधार गृह के लिये यह एक बडी उपलब्धि हैं, लीना से प्रेरित होकर अन्य बच्चे अपनी छवि ऐसे ही बनाये। लीना ने इस दौरान कहा कि शायद में अपने माता पिता के पास रहती तो भी शायद आज जो मैं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण नहीं हो पाती। मुझे यहां प्यार एवं डांट दोनों मिली घर के समान माहौल होने पर ही मैं 12 वी में प्रथम श्रेणी में पास हुई हूँ। वही कुमारी लीना मंडल को 500 में से 302 अंक प्राप्त हुये हैं तथा हिन्दी एवं पॉलिटिकल साइंस में विशेष योग्यता प्राप्त किये, सभी ने लीना को बधाई दी तथा आगे बढ़ने की अपनी शुभेच्छा जाहिर की। ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित स्वाधार गृह में महिला बाल विकास विभाग की सारनी की प्रभारी परियोजना अधिकारी काशी धाकड़ एवं संस्था प्रमुख भारती अग्रवाल की उपस्थिति में निवासरत 22 महिलायें एवं 8 बच्चों को रक्षाबंधन के लिये कपड़ों का वितरण किया। चूंकि स्वाधार गृह में धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व पर अलग माहौल निर्मित किया जाता जिससे एक दूसरे का आपस में सामंजस्य बना रहे तथा अपने धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को जाने। 
इस अवसर पर स्वाधार गृह में 31 जुलाई को महिलाओं द्वारा उपने विचार व्यक्त किये गये। जिसके साथ ही नृत्य गीत की प्रस्तुति के साथ हाथ से बनाये पैरदान को भी प्रस्तुत किया जो अत्याधिक प्रसंशनीय थे। इस कार्यक्रम के दौरान स्वाधार गृह में 21 दिन की बेटी रूही जिसे लाडली बनाने की प्रक्रिया हेतु काशी धाकड द्वारा जानकारी दी गई। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी धाकड ने प्रत्येक महिलाओं से चर्चा की गई। संस्थाध्यक्ष भारती अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि द्वारा स्वाधार गृह के प्रत्येक सदस्य मेरे परिवार के अंग के रूप में हैं, उनकी आवश्यकता तथा उनकी समस्या का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाता हैं। वही स्वाधार गृह के इस कार्यक्रम में अधीक्षिका ज्योति बागड़े, काउंसलर नंदा सोनी, सह वार्डन लीला पिपले उपस्थित थी।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र