नपा मास्क बैंक से जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध करेगी।

नपा मास्क बैंक से जरूरतमंदों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध करेगी।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


नगरीय निकाय के झुग्गी-झोपड़ी में निवास करने वाले सभी गरीब, जरूरतमंद लोगों को नपा द्वारा निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाएगा, इसके साथ ही 1 अगस्त से 15 अगस्त तक जन जागरूकता अभियान चलाकर मास्क एवं कोविड-19 को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी के बचाव हेतु नगर पालिका सारनी द्वारा आम नागरिकों से अपील है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें एवं शासन निर्देशों के पालन में निकाय द्वारा समय-समय पर जारी अपीलों की सूचनाओं का पालन करें। कोविड-19 कोरोना इसके अलावा संक्रमण से बचाव हेतु 1 अगस्त से 15 अगस्त तक जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान आम नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्र में जरूरतमंद नागरिकों को मास्क का वितरण किया जायेगा, इसके लिये निकाय स्तर पर मास्क बैंक स्थापित किया गया है। जिसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर पालिका क्षेत्र के अशासकीय स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों से मास्क दान करने की अपील की। जिसमें स्वयंसेवी संस्था, व्यवसायिक संस्थान विभिन्न विभागों, दानदाता निकाय के मास्क बैंक में अधिक से अधिक मास्क दान स्वरूप उपलब्ध करा सकते हैं। चूंकि निकाय के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों एवं झुग्गी झोपडीवासियों में निवासरत नागरिकों को निःशुल्क मास्क वितरण कर कोविड-19 के बचाव हेतु जागरूक किया जावेगा। क्षेत्र के स्वयंसेवी संस्थाएं स्वप्रेरणा से मास्क तैयार कर निकाय के मास्क बैंक में दान स्वरूप उपलब्ध कर शासन के एक मास्क- अनेक जिन्दगी जन-जागरूकता अभियान में प्रभावी सहयोग कर सकती हैं। वही इस हेतु अभियान के नोडल अधिकारी नितिन मीणा उपयंत्री मो. 9399184238 वार्ड क्र. 01से 18 तक एवं मनोज अग्रवाल उपयंत्री मो. 9425658267 वार्ड क्र. 19 से 36 तक में संबंधित नोडल से संपर्क कर सकते हैं।


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र