जिला पंचायत में आईएएस स्तर का हो मुख्य कार्यपालन अधिकारी-

होशंगाबाद- जिला पंचायत में आईएएस स्तर का हो मुख्य कार्यपालन अधिकारी- रावत,
सीईओ जिला पंचायत मनोज सरयाम की कार्यशैली जनता को नहीं आई पसंद, जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस स्तर के अधिकारी को होना चाहिए लेकिन वर्तमान में यहां राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को अपर कलेक्टर विकास बना रखा है पूर्व में होशंगाबाद एसडीएम पदस्थ रहे मनोज सरयाम की कार्यशैली पहले भी नहीं सराही गई थी और वर्तमान में भी उनकी कार्यशैली जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्तर की नहीं दिखाई दे रही है।
नर्मदा पुरम मीडिया क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद रावत ,(बबलू रावत ) ने राज्य शासन से मांग की है कि नर्मदापुरम संभाग के मुख्यालय में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी किसी आई ए एस अफसर को बनाया जाए। जिला पंचायतमें  वर्तमान जिला पंचायत सीईओ के कार्यकाल में कोई ज्यादा विकास कार्य नहीं हो रहे हैं ,मीडिया क्लब के अध्यक्ष ने कहा मनोज सरेआम जब यहां एसडीएम बतौर पदस्थ थे तब इनकी कार्यशैली की शिकायत करते हुए यहां से तत्काल हटाया था। जिस अधिकारी को जिला मुख्यालय की जनता नकार चुकी है, जिले की जनता नकार चुकी है उसी अधिकारी को फिर से जिला मुख्यालय पर पदस्थ करने का औचित्य क्या है?
मध्यप्रदेश शासन से माँग है कि वह नर्मदापुरम क्षेत्र में अच्छे अधिकारियों की पदस्थापना करें ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। साथ ही वर्तमान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सरयाम को नर्मदा पुरम मुख्यालय से हटाने की कार्रवाई जनहित में करें।                          प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट


Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र