39 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार(थाना कोतवाली नगर)-

39 पेटी अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार(थाना कोतवाली नगर)- 


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 श्री दिनेश सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के सुखपाल नगर तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से अवैध शराब ले जा रहे एक अभियुक्त रमेश कुमार पाल पुत्र अनन्तू पाल नि0 कूही खुर्द, कोहीकला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 39 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया व एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त रमेश कुमार पाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि जो व्यक्ति भागा है उसका नाम कल्लू नि0 कस्बा सिटी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ है।  बरामद दारु के बारे में पूछने पर बताया कि यह दारु राजेश कसौधन पुत्र राम अधार कसौधन नि0 कस्बा सिटी थाना कोतवाली नगर की है। हम लोग उसके लिए काम करते हैं राजेश कसौधन दारु बनाने का सामान बाहर से मंगवाता है। जिसे अवैध तरीके से बनाकर सरकारी देशी शराब का रेपर, होलोग्राम शीशी पर लगाकर सील कर दिया जाता है जो बिल्कुल असली की तरह दिखाई देती है, जिसे आर्डर मिलने वाले स्थान पर भेजा जाता है। हम लोगों को गाड़ी मे भरकर दारु दी जाती है व राजेश आगे पीछे रहकर जगह बताता है। हम गाड़ी को उस स्थान पर पहुंचाते हैं, इस काम में एक पिकप भी प्रयोग की जाती है उस पिकप को मनीष कुमार नि0 किला मोड़ कस्बा सिटी, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ चलाता है। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 659/20 धारा 272, 420, 467, 468, 471 भादवि, 60/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापीराईट एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। 
 
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-


रमेश कुमार पाल पुत्र अनन्तू पाल नि0 कूही खुर्द थाना कोहीकला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।


फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरण-


01  राजेश कसौधन पुत्र रामअधार नि0 सिटी कोतवाली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
02  कल्लू पुत्र अज्ञात नि0 नि0 सिटी कोतवाली थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
03  मनीष कुमार पुत्र अज्ञात नि0 किला मोड़ कस्बा सिटी, थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।


बरामदगी-


01  39 पेटी अवैध देशी शराब ( कुल 1755 शीशी/200 मिली)
02  एक अदद बोलेरो नं0 यूपी 72 ऐबाई 3735।


पुलिस टीम- उ0नि0 श्री दिनेश सिंह मय हमराह थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र