*योगिराज में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला

कौशाम्बी।
*थाना के मात्र 100 मीटर दूरी पर डबल हत्याकांड से दहला कोखराज


 *शराब की दुकान के बाहर बरामदे में सो रहे थे दोनों सेल्स मैन
*रात के अंधेरे में बदमाशो ने दोनों की पीट पीटकर कर दी हत्या
 *कौशाम्बी पुलिस महकमा में मचा हड़कप



 आपको बता दें कि - *कौशाम्बी जिले के कोखराज थाने से चंद कदम की दूरी भरवारी रोड पर गुरुवार की आधी रात को शराब दुकान के दो सेल्समैन की हत्या कर दी गई है दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
*हत्या के कारण का अभी तक नहीं पता चल सका, पुलिस जांच जुटी है।


घटनाक्रम के मुताबिक की कोखराज थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर दो शराब के सेल्स मैन के दुकान के बाहर खाना खा पीकर बीती रात सो रहे थे तभी रात में एक सेल्स मैन को तकिया से मुह दबाकर मौत के घाट उतार दिया वही दूसरे को सिर में सरिया मारकर लहू लुहान कर मौत के घाट उतार दिया दोनो को क्यो मारा गया यह अभी नही ज्ञात हो सका । *पहला सेल्स मैन शिव प्रताप तिवारी निवासी हब्बू नगर थाना कड़ा का निवासी है वही दूसरा राजेन्द्र जैसवाल पुत्र मेवालाल निवासी निहालपुर थाना सैनी का रहने वाला है


कोखराज भरवारी मार्ग पर एक देशी व दूसरी अंग्रेजी शराब की दुकान है दोनो दुकानों के ही सेल्समैन रात में खाना खा कर दुकान के बाहर बरामदे में सोए थे रात में दोहरी हत्या हो गयी घटना स्थल से थाना की दुरी लगभग सौ मीटर ही होगी सुबह होने पर पुलिस को जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कबजे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हत्या का कारण अभी तक अज्ञात है
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट