उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
विधानसभा रानीगंज माननीय विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा जी की संस्तुति पर रानीगंज तहसील क्षेत्र के प्रेमधर पट्टी, दुबेपट्टी रामबक्श, छीटपुर, पूरे दुर्बन एवं देवलहा में ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामित्त्व योजना के अंतर्गत ड्रोन कैमरे से डिजिटल सर्वे के पायलट प्रोजेक्ट के तहत आज उप जिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव, तहसीलदार रानीगंज श्रद्धा पाण्डेय, राजस्व एवं सर्वे टीम द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा-परिचर्चा की। इस दौरान राकेश पाण्डेय सुग्गू, शरद तिवारी, सुमित पाण्डेय, कैलाश तिवारी, रामधन, अतुल तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
एसीपी इंडिया न्यूज़
प्रतापगढ़ से धर्मेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
विधानसभा रानीगंज माननीय विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा जी की संस्तुति
• Aankhen crime par