होशंगाबाद- शाम को टेलिफोन एक्सचेंज चौराहे पर अचानक यातायात पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन की अलग-अलग कार्रवाई से वाहन चालकों में मचा हड़कंप, सब इंस्पेक्टर रामशंकर राजपूत एवं उनके स्टाफ ने बिना लाइसेंस तीन सवारी वाहन चालको की चालानी कार्रवाई, दूसरी ओर नगर पालिका अमला ने बिना मास्क लगाए हुए लोगों का काटा चालान वाहन चालकों में मचा हड़कंप प्रशासन की बार बार चेतावनी के बाद भी जनता बिना मास लगाए बेवजह घूम रही है उसको देखते हुए प्रशासन ने आज कार्रवाई की गई नगर पालिका से आर आई पंकज बरगले एवं उनका स्टाफ उपस्थित था। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
शाम को टेलिफोन एक्सचेंज चौराहे पर अचानक यातायात पुलिस