हंड़िया:-बुधवार को कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा से भोपाल जा रहे थे हंडिया पूल पर माँ नर्मदा की पूजा कर आश्रीवाद लिया।उसी समय ग्राम पंचायत बागरुल के सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास सारन द्वारा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सोफा गया।जिसमे पंचायत में नल-जल योजना अंतगर्त एक ट्यूबेल लगाकर कुसिया,बागरुल और टेकरी पर पाइप लाइन की व्यवस्था कर ग्रामवासियो को घरों घर पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके।पंचायत अंतर्गत लगभग 70आवास मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये थे।जिन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास मिले है बह भूमिहीन है।और रोजगार भी नही है।जिसके चलते आवास की किश्त भरने में असमर्थ है।उनका आवास का ऋण माफ किया जाये।आदर्श संविदा प्रेरक शिक्षक संघ,म०प्र० का राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू जाट सिरोही ने बताया कि सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास सारन के माध्यम से प्रेरक सेवा बाहली एवं स्थाई करण की मांग को लेकर मंत्री को मांग पत्र सोफा गया।सिरोही ने बताया कि ज्ञापन में 24 हज़ार प्रेरक भाजपा सरकार की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे है।मांग पत्र में प्रेरको की सेवा बाहली की जाये।उपचुनाव के घोषणा पत्र में प्रेरको की सेवा बाहली व स्थाई करन का मुद्दा जोड़ा जाये।
सरपंच प्रतिनिधि ने कृषि मंत्री के समक्ष रखी साक्षरता प्रेरको की सेवा बाहली की मांग व पंचायत की समस्या को लेकर सोफा ज्ञापन
• Aankhen crime par